अल्मोड़ा से दूतावास(Embassy) को भेजे गए 9 विदेशी

embassy

corona positive

अल्मोड़ा: 25 मार्च- अल्मोड़ा मेम जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा में पर्यटक के रूप में रह रहे 9 विदेशी पर्यटकों को दिल्ली दूतावास (Embassy)को भेज दिया है.

जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में पर्यटकों के रूप में आये इटली देश के 5 नागरिको ओर इजराइल के 4 नागरिकों को उनके दूतावास(Embassy) से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज अल्मोड़ा से दिल्ली दूतावास को भेज दिया गया है।