वेलडन अर्बन बैंक:- केरल आपदा प्रभावितों की मदद को दिए 5 लाख

वेलडन अर्बन बैंक:- केरल आपदा प्रभावितों की मदद को दिए 5 लाख अल्मोड़ा- केरल में आई विनाशकारी आपदा के जख्म भले ही गहरे हो लेकिन…

IMG 20180828 191856

वेलडन अर्बन बैंक:- केरल आपदा प्रभावितों की मदद को दिए 5 लाख

IMG 20180828 191856
अल्मोड़ा- केरल में आई विनाशकारी आपदा के जख्म भले ही गहरे हो लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों से आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सहयोग के हाथ लगातार उठ रहे हैं| मंगलवार को अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड ने आपदा प्रभावितों के सहयोग के लिए पांच लाख रुपए का सहयोग दिया है| बैंक के कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन देकर यह राशि एकत्र की और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सहयोग राशि भेजी|इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल, सचिव व महाप्रबंधक पीसी तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, संचालक प्रकाश चंद्र पांडे , प्रभा साह, गिरीश धवन, सीएस बिष्ट, धीरज पाठक, गोपाल सिंह, कड़ाकोटी, डा. डीएस बोरा, महिपाल सिंह नेगी आदि मौजूद थे|