लॉक डाउन (Lock Down )का फैसला सही :पूजा भट्ट सुयाल

हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकत्री पूजाभट्ट सूयाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिनो के लॉक डाउन (Lock Down ) के फैसले को सही बताते हूए लोगों…

pooja suyal

हल्द्वानी। सामाजिक कार्यकत्री पूजाभट्ट सूयाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिनो के लॉक डाउन (Lock Down ) के फैसले को सही बताते हूए लोगों से इसका पालन करने की अपील की है।

श्रीमती सुयाल ने सेनेटाइजर और मॉस्क की कालाबाजारी पर रोष जताते हुए कहा कि एक ओर तो पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से हो रही बीमारी से जूझ रहा है वही कुछ लालची प्रवृति के लोग इन हालातो का फायदा उठा रहे है। उन्होने प्रशासन से इस विषय पर हस्तक्षेप करते हुए सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होने आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से गरीबों को सेनेटाइजर व मास्क बंटवाने की अपील भी की। उन्होने कहा कि बाजार में कुछ लोग चीजो की कालाबाजारी कर रहे है इससे लगता है कि इन लोगो के मन में मानवता खत्म हो चुकी है।

श्रीमती पूजा सुयाल ने लोगों को आगामी चैत्र नवरात्र की बधाई देते हुए उनसे आज रात घर के आगे 5 दिये जलाने की अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष का स्वागत करे । कहा कि उनको पूर्ण विश्वास है कि मॉं जगंदबा कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के दुख को दूर करेगी और समाज मे सुख और शांति की स्थापना होगी।