ब्रेकिंग- कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली के शाहीनबाग प्रदर्शन पर बड़ी कार्यवाही

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अनेक राज्यों ने लॉक डाउन कर दिया है इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने भी…

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अनेक राज्यों ने लॉक डाउन कर दिया है इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने भी कदम उठाया और धारा 144 लागू कर दी थी। दिल्ली सरकार ने 15 दिसम्बर से नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से भी प्रदर्शन स्थगित करने का आह्वान किया था जिसके बाद आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के टेंट हटा दिए हैं।

प्रशासन द्वारा कोरोना के बारे में भी प्रदर्शनकारियों को जानकारी दी गई है जिससे अनेक लोग सहमत दिखे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली के शाहीनबाग में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जा रही है।