राहत: 22 मार्च को दुग्ध संघ करेगा दूध की आपूर्ति(supply), एटीएम वाहनों से भी वितरित होगा दूध,आप भी करें इन नियमों का पालन

राहत: 22 फरवरी को दुग्ध संघ करेगा दूध की आपूर्ति, एटीएम वाहनों से भी वितरित होगा दूध,आप भी करें इन नियमों का पालन

Life Certificate

अल्मोड़ा:21 मार्च:- 22 मार्च यानि कल रविवार को जनता कर्फ्यू के बीच दुग्ध संघ जनता को दूध की आपूर्ति(supply) करेगा|

दूध जैसी आवश्यक सेवा को देखते हुए दुग्ध संघ ने नियमित स्थानों पर पूर्व की तरह स्टाँलो व एटीएम वाहनों के माध्यम से दूध वितरित करने का निर्णय लिया है|

भले ही एटीएम वाहन के चक्कर बढ़ाने क्यों ना पड़े इसके लिए दुग्ध संध ने अपनी ओर से काफी तैयारी की है आपको भी संक्रमण की संभावना को शून्य करते हुए एटीएम से दूध खरीदना है|

दुग्ध संघ से मिली जानकारी के अनुसार वाहन को सेनिटाइज किया जा रहा है| सेनिटाइजर की व्यवस्था भी की जा रही है..आपसे भी अनुरोध है कि निश्चित दूरी बनाकर ही दूध क्रय करें नियमों का पालन करें..सतर्क रहें सुरक्षित रहें|

दुग्ध संघ की ओर से पर्याप्त तैयारी की है एटीएम वाहन खाली भी हो जाय तो दोबारा भरा जाएगा|

यही नहीं 23 मार्च को सप्लाई की भी पूरी व्यवस्था दुग्ध संघ की ओर से की गई है| दुग्ध संघ ने किसी से भी स्टोर करने की हड़बड़ी से बचते हुए सहयोग की अपील की है|

यह जानकारी दुग्धसंघ के जीएम एलएम जोशी ने दी है|

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1