कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद में रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की उपलब्धता एवं आपूर्ति जनसामान्य को नियमित रूप से नियमानुसार हो, इसके लिए जिले के सभी पेट्रोल पंपों एवं गैस एजेंसियों, गैस गोदाम, गैस वितरण स्थलों में संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखी जाए और शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पूरा अनुपालन किया जाए।