पदोन्नति में आरक्षण (Reservation in promotion) समाप्त करने पर एससी—एसटी कर्मियों में आक्रोश, सीएम(CM) का पुतला फूंका

पदोन्नति में आरक्षण (Reservation in promotion) समाप्त करने पर सरकार पर बरसे एससी—एसटी कर्मी अल्मोड़ा, 19 मार्च 2020 पदोन्नति में आरक्षण (Reservation in promotion) समाप्त…

sc st 1

पदोन्नति में आरक्षण (Reservation in promotion) समाप्त करने पर सरकार पर बरसे एससी—एसटी कर्मी

अल्मोड़ा, 19 मार्च 2020
पदोन्नति में आरक्षण (Reservation in promotion)
समाप्त के फैसले पर अब एससी—एसटी कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को एससी—एसटी संघ से जुड़े सदस्यों द्वारा राज्य सरकार, मुख्यमंत्री (CM), स्थानीय विधायक व आरक्षित वर्ग के मंत्री विधायकों का पुतला फूंका गया।

गुरुवार देर शाम एससी—एसटी वर्ग के अलग—अलग संगठनों से जुड़े कर्मचारी, छात्र व अन्य लोग यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए। इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। कर्मचारियों ने प्रमोशन में आरक्षण (Reservation in promotion) बहाल किए जाने की मांग की और तब तक प्रत्येक विभाग में पदोन्नति में रोक लगाए जाने की मांग की।

इस दौरान उत्तराखंड एससी—एसटी ईम्प्लाइज फेडरेशन, मूलनिवासी संघ बामसेफ, संवैधानिक संरक्षण मंच, अनुसूचित जाति—जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, शिल्पकार वैल्फेयर आर्गनाइजेशन, ब्लू आर्मी छात्र संगठन, मूल निवासी विद्यार्थी संघ, एससी—एसटी पशुपालन कर्मचारी संघ, एससी—एसटी कोषागार संघ, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया आदि संगठनों के सदस्य मौजूद थे।

इस दौरान एससी—एसटी के सभी संगठनों ने उत्तराखंड सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की। कहा कि सरकार ने इस फैसले से संविधान, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय की हत्या है।

इस अवसर पर नीलिमा कोहली, महेश लाल, सचिन आर्य, लल्लन लाल, डॉ. रचना टम्टा, पंकज टम्टा, डॉ. प्रमोद कुमार, मंदीप कुमार, प्रकाश चंद्र आर्य, संजय महिमा, भूपाल कोहली, संतोष कुमार, मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश लाल, सुधीर, अनिल, सुंदर लाल, अंबी राम, अखिलेश टम्टा समेत कई लोग मौजूद थे।