Almora breaking: परिजनों ने फोन करने पर डाटा तो तीन बहनों ने गटक लिया ​कीटनाशक (Pesticide)

अल्मोड़ा, 18 मार्च 2020फोन पर बातचीत करने पर परिजनों द्वारा डाटा जाना 3 बहनों को इतना नागवार गुजरा की तीनों ने कीटनाशक (Pesticide) गटक आत्मघाती…

अल्मोड़ा, 18 मार्च 2020
फोन पर बातचीत करने पर परिजनों द्वारा डाटा जाना 3 बहनों को इतना नागवार गुजरा की तीनों ने कीटनाशक
(Pesticide) गटक आत्मघाती कदम उठा डाला। तीनों बहनें अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना बुधवार यानि आज देर शाम की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैंसियाछाना ब्लाक की तीन चचेरी बहनों ने कीटनाशक (Pesticide) गटक लिया। आनन—फानन में तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है। तीनो युवतियां गांव में आस पास ही रहती है वह चचेरी बहनें बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि युवतियां आज शाम अपने घर में फोन में बातचीत कर रहे थे। फोन में बातचीत करने को लेकर परिजनों ने तीनों का डाट फटकार लगाई। कुछ ही देर में तीनों ने एक साथ घर में रखे कीटनाशक (Pesticide) का सेवन कर लिया।

तीनों बहनों के कीटनाशक (Pesticide) गटकने की सूचना पर परिजनों व गांव में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में युवतियों को देर शाम करीब साढ़े 7 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां तीनों का उपचार चल रहा है।

इमरजेंसी डयूटी में तैनात डॉ. राहुल प्रधान ने बताया कि तीनों युवतियों द्वारा कीटनाशक (Pesticide) का सेवन किया गया है। फिलहाल तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।