वैष्णव जन तो तेने कहिए- हंस फाउंडेशन की ओर से कुष्ठ रोगियों (Leprosy patients) को बांटे मास्क व सेनेटाइजर

Leprosy patients

IMG 20200318 WA0051

अल्मोड़ा: 18 मार्च | अभाव, गरीबी व अनदेखी से जूझने वाले कुष्ठ आश्रम(Leprosy patients) के सेवितों को मंगला माता व भोले महाराज ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से मास्क, सैनेटाइजर व हैंडवाश वितरित किए गए|

बुधवार को फाउंडेशन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के कुष्ठ आश्रम बलढ़ोटी ढूंगाधारा में 31 परिवारों को पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी की मौजूदगी में द्वारा राशन वितरित किया गया।

इस दौरान फाउंडेशन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और सेवितों को बताया कि किस तरह बचाव से हम कोरोना जैसे वायरस से बच सकते हैं।

इसके तहत कुष्ठ रोगियों के परिवार को सुरक्षा की दृष्ट से सेनेटाइजर, हैंडवॉस व मास्क भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने कोरोना से निपटने के उपाय बताये तथा हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रकाश रावत, मनीराज सिंह, नरेंद्र चम्याल, साक्षी मझेड़ा, दीपा पांडे, सुंदर, राजेंद्र आर्या मौजूद थे| वहां रह रहे परिवारों ने इस मदद के लिए सभी का आभार जताया|

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1