खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अल्मोड़ा से लिए गए दो सैंपल हुए फेल(sample fail), प्रतिष्ठान मालिकों को भेजे नोटिस

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अल्मोड़ा से लिए गए दो सैंपल हुए फेल, प्रतिष्ठान मालिकों को भेजे नोटिस

अल्मोड़ा:- खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अल्मोड़ा के सल्ट और कौसानी से लिए गए खाद्य पदार्थों के सैपल फेल(sample fail) हो गए है.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिछले वर्ष सल्ट में दो रिसोर्टों से बेकरी व कौसानी से व्हाइट ओट का नमूना लिया था जो जांच के उपरांत फेल(sample fail) हो गया है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी प्रतिष्ठानों को एफएसएस एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत नोटिस भेजे गए हैं.

उन्होंने कहा कि सभी से दोबारा नमूना जांच को कहा जाएगा यदि वह एेसा नहीं करेंगे तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1