अलर्ट: कोरोना(corona) के संक्रमण को लेकर बैठकों का आयोजन स्थगित,प्रशासन ने नहीं कराया जनता मिलन कार्यक्रम

corona

कोरोना वायरस को लेकर ​उत्तराखण्ड के सीएम ने जारी की अपील

अल्मोड़ा:16 मार्च। कोरोना(corona) संक्रमण को देखते हुए अल्मोड़ा में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाहर से आने वाले विदेशियों पर सघन निगाह रखी जा रही है वहीं होटलो और सरायों में रहने वालों की पूरी जानकारी प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा कार्यालयों में बैठकों के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। इसी के क्रम में सोमवार को होने वाला जनता मिलन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।

प्रभारी जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जारी एडवाइजरी व कोरोना वायरस रोकथाम एवं नियंत्रण प्रबन्धन के अन्तर्गत कार्यालयों में बैठकों व समारोह के आयोजन को स्थगित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त निर्देशो के क्रम में आज जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1