एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Accident), सुरक्षाकर्मी भी घायल

पिथौरागढ़ सहयोगी एसडीएम डीडीहाट का सरकारी वाहन रविवार अपराह्न दुर्घटना ग्रस्त (Accident) हो गया जिसमें एसडीएम कृष्णानंद गोस्वामी घायल हो गए। उनके सिर में चोट…

Accident

पिथौरागढ़ सहयोगी
एसडीएम डीडीहाट का सरकारी वाहन रविवार अपराह्न दुर्घटना ग्रस्त (Accident) हो गया जिसमें एसडीएम कृष्णानंद गोस्वामी घायल हो गए। उनके सिर में चोट है और उन्हें उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है। हादसे
(Accident) में उनका सुरक्षा कर्मी भी घायल हुआ है।

रविवार अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे अस्कोट से धारचूला जाने वाले बाईपास में एसडीएम का सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर रोड से करीब 40-50 मीटर नीचे गिर गया। जिसमें एसडीएम गोस्वामी को सिर में काफी चोट आ गई। पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें सड़क तक पहुंचाया।

जिला अस्पताल में जांच के बाद उन्हें सिटी स्कैन के लिए प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार सिटी स्कैन की रिपोर्ट के बाद ही उन्हें हायर सेंटर ले जाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।