उत्तराखंड में कक्षा 8 तक के बच्चों के नहीं होगी वार्षिक परीक्षा(anual exam), बिना परीक्षा दिए होंगे पास यह है कारण

anual exam

IMG 20200314 WA0013
IMG 20200314 WA0013

देहरादून: उत्तराखंड में कक्षा 8 तक के बच्चों को वार्षिक(anual) परीक्षा नहीं देनी होगी. बच्चे बिना परीक्षा दिए ही पास हो जाएंगे.


कोरोना (corona)वायरस के चलते प्रदेश में शिक्षा विभाग का बड़ा यह बड़ा फैसला सामने आया है
.

इसके तहत प्रदेश में 8 वीं तक की गृह परीक्षाएं इस बार आयोजित नहीं होंगी.

उत्तराखंड की सभी स्कूलों में अर्द्ववार्षिक और मासिक परीक्षा के आधार पर आठवीं तक के बच्चों को प्रोन्नत कर दिया जाएगा.

सचिव विद्यालयी शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने यह आदेश जारी किया है. आदेश मेंप्राइवेट स्कूल संचालकों को भी सख्ती से नियम पालन कराने के लिए आदेश दिए गए हैं.

प्राइवेट स्कूल संचालकों को टीचरों को जबरन स्कूल बुलाने को लेकर भी विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1