बिग ब्रेकिंग : एक ट्रेन चलाई तो दो बंद कर दी रेलवे ने

रामनगर। रामनगर से सुबह के समय मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों के लिये बुरी खबर है। रेलवे ने जोर का झटका इतने धीरे से दिया कि…

रामनगर

रामनगर। रामनगर से सुबह के समय मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों के लिये बुरी खबर है। रेलवे ने जोर का झटका इतने धीरे से दिया कि कुछ पता ही नही चला। एक ओर आज काठगोदाम से देहरादून के लिये एक नई ट्रेन शुरू की गयी वही रामनगर से मुरादाबाद को जाने वाली दो यात्री ट्रेन हमेशा के लिये बंद हो गयी है।

जानकारी के मुताबिक रामनगर से सुबह 3ः45 बजे मुरादाबाद को चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 55324 ट्रेन तथा रामनगर से मुरादावाद को जाने वाली तथा शाम को 20ः45 बजे मुरादावाद से रामनगर को आने वाली ट्रेन संख्या 55323 को हमेशा के लिये बंद कर दिया गया है। लोगों मे रेलवे के इस निर्णय के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है।