बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं की जमीनी हकीकत बयां कर रही है नन्ही पूजा

अल्मोड़ाः महिला और बाल विकास की तमाम योजनाएं तब जमीन पर हवा हो जाती है जब जरूरतमंद इससे वंचित हो जाता है। यहां बेस चिकित्सालय…

अल्मोड़ाः महिला और बाल विकास की तमाम योजनाएं तब जमीन पर हवा हो जाती है जब जरूरतमंद इससे वंचित हो जाता है। यहां बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती 13 वर्षीय पूजा चम्याल की गरीबी उसकी दृष्टि छीन रही है।

बीते एक रोज पूर्व जब उसे यहां से रैफर किया जा रहा था तो क्षेत्र में शिक्षक कल्याण मनकोटी ने पहल कर अमन संस्था के साथ बेस प्रशासन से मुलाकात की और बच्ची को तत्काल कुछ मदद भी की बेस के चिकित्सा प्रमुख व नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ टी डी रखोलिया ने स्वयं बच्ची की जॉच की तो पाया कि बच्ची गंभीर कुपोषण की षिकार है। उन्होंने बताया कि बच्ची को प्रोटीन की कमी से यह बीमारी हुई है जिसमें उसका रेटिना प्रभावित हुआ है। उन्होंने बच्ची की हर संभव मदद व उपचार का भरोसा दिलाया।