ठगी:(Cheating)अल्मोड़ा में मीडिया कर्मी का फेस बुक एकाउंट हैक, परिचितों को मैसेज भेज मांगी धनराशि

Cheating

Screenshot 2020 03 03 20 16 28 84

अल्मोड़ा: 03 मार्च: सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी(Cheating) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.


अल्मोड़ा में मंगलवार को एक पत्रकार शिवेन्द्र गोस्वामी का फेसबुक एकाउंट हैक कर परिचितों से धनराशि की मांग की गई.


इसके बाद उनके विदेश में रहने वाले मित्र ने तत्काल बताए हए एकाउंट पर धनराशि डालने की पुष्टि हुई है लेकिन अन्य कितने लोग ठग के झांसे में आए यह बात पुष्ट नहीं हुई.


बाद में कुछ परिचितो ने शिवेन्द्र को जब फोन कर समस्या पूछी तब पता लगा कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया है.


आनन फानन में उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. लेकिन मामले के सामने आने के बाद अब साफ हो गया है कि ठगों की नजर अब पहाड़ में भी पड़ चुकी है.

Screenshot 2020 03 03 20 16 28 84
Screenshot 2020 03 03 21 17 23 84

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1