कहीं आपके जेब में नकली नोट (Fake Note) तो नहीं, ऐसे करें स्वयं चेक

खरीददारी करते समय आपके मन में जरूर यह ख्याल आता होगा कि दुकानदार ने जो नोट आपको वापस किये है कही वह नकली नोट (Fake…

notes

खरीददारी करते समय आपके मन में जरूर यह ख्याल आता होगा कि दुकानदार ने जो नोट आपको वापस किये है कही वह नकली नोट (Fake Note) तो नही। आज हम आपको असली और नकली नोट का फर्क बता रहे है।

पूरे देश में 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के बाद करेंसी मार्केट से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। बाद से पुरानी करेंसी नोटों के स्थान पर नये नोट भारतीय बाजार में लाये गये। वर्तमान में करेंसी मार्केट में 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये का नया नोट मौजूद है परन्तु रंग रूप और आकार में अंतर के कारण आज भी इनकी स्पष्ट पहचान कर पाना आसान नहीं है।

bhupal singh chilwal
notes
Source- RBI ( https://paisaboltahai.rbi.org.in/ )
sohan singh majila

आज हम आपके लिए नई करेंसी की पहचान करने संबंधी जानकारी लेकर आए हैं। आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से संबंधित नोट की विशेषता जान कर असली या नकली में अंतर कर सकते हैं।

deep tewari
500 Rupees Note 2000 Rupee Note
100 Rupee Note 200 Rupee Note
50 Rupee Note 20 Rupee Note
10 Rupee Note Other Old Note

अधिक जानकारी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक RBI की वेबसाइट भी देखी जा सकती है।

puran singh kaira