केन्या इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट—2020: चिराग (chirag) ने जीता एकल खिताब

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक माह के भीतर चिराग (chirag) की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि अल्मोड़ा। केन्या इंटर नेशनलबैडमिंटन टूर्नामेंट (Kenya International Badminton Tournament) में अल्मोड़ा…

chirag

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक माह के भीतर चिराग (chirag) की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि

अल्मोड़ा। केन्या इंटर नेशनलबैडमिंटन टूर्नामेंट (Kenya International Badminton Tournament) में अल्मोड़ा के चिराग (chirag) सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एकल ख़िताब पर कब्ज़ा किया है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर में खुशी की लहर है। लोगों ने चिराग (chirag) को बधाई प्रेषित की है।

medical hall

27 फ़रवरी से 1 मार्च तक थायका (केन्या) केन्या इंटर नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट टूर्नामेंट

chirag

चिराग (chirag) सेन ने एक महीने के भीतर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता। इससे पूर्व उन्होंने ईरान इंटरनेशनल में रजत पदक जीता था। इसी प्रतियोगिता के महिला एकल में कोच डीके सेन की शिष्या अनुपमा उपाध्याय ने भी रजत पदक जीता है। बता दे कि अनुपमा पहले अल्मोड़ा, उत्तराखंड से खेलती थी लेकिन वर्तमान में वह हरियाणा से खेलती है।

चिराग (chirag) की इस उपलब्धि पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार के साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है।

prakash ele 1

चिराग (chirag) सेन के शानदार प्रदर्शन पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएन एस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रमियों ने चिराग व उनके कोच पिता डीके सेन व उनकी माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की है।

awasiya vishvvidhyalaya

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे|
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos