एसएसजे परिसर के छात्रसंघ ने उठाया छात्रों की अनिवार्य उपस्थिति का मामला

उच्च शिक्षा में शिक्षा स्तर को बढ़ाने में छात्र उपस्थिति एक आवश्यक कारक बन सकती है। इसी उद्देश्य के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सोबन…

IMG 20200302 WA0003

उच्च शिक्षा में शिक्षा स्तर को बढ़ाने में छात्र उपस्थिति एक आवश्यक कारक बन सकती है। इसी उद्देश्य के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ ने परिसर निर्देशक डॉ जगत सिंह बिष्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन प्रेषित किया है। सभी ने निवेदन किया है कि परिसर के छात्रों की 75% अनिवार्य उपस्थिति दर्ज की जाए जिससे कि कक्षाओं में पढ़ाई का अच्छा माहौल बने रहे तथा अनुपस्थित छात्रों को परीक्षा देने से वंचित रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, उपाध्यक्ष मेघा डसीला, उप सचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी आदि छात्र मौजूद रहे।

IMG 20200302 WA0002