पंखे से लटककर मजदूर ने की आत्महत्या (Suicide), मचा कोहराम

परिजनों की अनुपस्थिति में युवक ने की आत्महत्या (Suicide) डेस्क। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक युवक ने पंखे से लटककर सुसाइड…

परिजनों की अनुपस्थिति में युवक ने की आत्महत्या (Suicide)

डेस्क। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक युवक ने पंखे से लटककर सुसाइड (Suicide) कर लिया। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

medical hall

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर में सुभाष काॅलोनी निवासी 22 वर्षीय कमलेश मंडल ने रविवार यानि आज दोपहर परिजनों की अनुपस्थिति में पंखे से झूल अपनी जीवनलीला समाप्त (Suicide) कर डाली। बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी करता था। घटना को अंजाम देने के समय वह घर में अकेला था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य कहीं गए हुए थे।

कुछ देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो वह नहीं मिला। कमरे में देखा तो वह लटका (Suicide) हुआ था। परिजनों की चीख पुकार सुन आस पास के लोग वहां पहुंचे। यह देख लोगों के होश उड़ गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से किसी भी प्रकार का सुसाइड (Suicide) नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या (Suicide) के कारणों की जांच की जा रही है

awasiya vishvvidhyalaya
prakash ele 1

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1