सर्वदलीय महिला संस्था की होली(holi) 4 मार्च को

holi

prakash elevctronics almora

अल्मोड़ा: 29 फरवरी: सर्वदलीय महिला संस्था की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा ने जारी एक बयान में कहा ​है कि सर्वदलीय महिला संस्था की होली 4 मार्च को नंदोदवी में प्रस्तावित है.

उन्होंने कहा कि होली जैसे पावन त्यौहार को मनाने का निर्णय व्यक्ति हो सकता है पर संगठन पूर्व की तरह इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बयानबाजी नहीं होनी चाहिए न ही पूर्व में निष्कासित पदाधिकारियों और सदस्यों को यह तय करने का अधिकार ही है.

भैसोड़ा ने कहा कि संस्था विरोधी गतिविधियों के कारण 13 दिसंबर को जिन लोगों को निष्काशित किया है उन्हें अब कार्यक्रम तय करने का अधिकार ही नहीं है.

विभिन्न् समाचार पत्रो एवं सोशियल मीडिया में इस प्रकार की बयानबाजी संगठन हित में ठीक नहीं है.व्यवस्थापक गीता मेहरा उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, सचिव विद्या बिष्ट. कोषाध्यक्ष बिमला बोरा,किरन साह,लक्की वर्मा,गीता आर्या,सोनिया कर्नाटक,राधा बिष्ट व सुशीला साह ने इस प्रकार की बयानबाजी की निंदा की है.

prakash ele 1
medical hall
awasiya vishvvidhyalaya

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/