पूर्व दर्जा मंत्री हरीश भाकुनी का निधन(nidhan)

Nidhan

IMG 20200229 083117

विभिन्न संगठनों ने उनके निधन(nidhan) पर जताया शोक, दी श्रद्धांजलि

सोमेश्वर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश भाकुनी ( 68 वर्ष )का निधन(nidhan) हो गया है.

वह उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी रहे. खीराकोट चनौदा निवासी हरीश भाकुनी कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे.

उनका का पिछले कई दिनों से राममूर्ति अस्पताल बरेली में उपचार चल रहा था. शुक्रवार को दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली.

prakash


बताते चलें कि श्री भाकुनी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ ब्लॉक स्तर से लेकर जिला और प्रदेश कमेटी में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके थे.

medical hall

इसके अलावा हरीश भाकुनी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार में कुमाऊं मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे.उनके निधन से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है वह अपने पीछे दो पुत्रों और दो पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं.

awasiya vishvvidhyalaya


कांग्रेस के समस्त नेताओं, पदाधिकारियों के अलावा सोमेश्वर क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1