पहले मंदिर से चुराए रूपये, फिर गांव से चुराई बकरियां, जंगल में की मुफ्त की पार्टी

भिकियासैंण | तहसील क्षेत्र में चोरी की घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं | बेखौफ चोरों ने अब चोरी के साथ ही सीना…

भिकियासैंण | तहसील क्षेत्र में चोरी की घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं | बेखौफ चोरों ने अब चोरी के साथ ही सीना जोरी भी शुरु कर दी है| नए मामले में चोरों ने ग्राम बेल्टी में बुधवार रात को चार घरों व मंदिर का ताला तोड़ कर धनराशि पर हाथ साफ कर लिया| चोर यहीं नहीं रुके उन्होंने गांव के एक गोठ से दो बकरियों की चोरी कर उन्हें मार डाला| फिलहाल राजस्व पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है


पटवारी चौकी भिकियासैंण के गांव बेल्टी में रात को चोरों ने राजेसिंह , अनुलीदेवी , जोधासिंह , प्रतापसिंह के बंद घरों व देवी मंदिर का ताला तोड़ दिया हालाकिं चोर बड़ी बारदात को अंजाम नहीं दे पाए लेकिन तीन हजार के आसपास नकदी चोर ले गये इसके साथ ही राजेसिंह के गोठ से दो बकरियों को गांव से कुछ दूर लेजाकर उन्हें काट डाला इस स्थान पर कुछ मीट छोड़कर बाकी साथ ले गये | सुबह गांव में घरों के ताले टूटे व बकरियों की चोरी की सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक ईश्वरसिंह रौतेला के नेतृत्व में राजस्व टीम ने ग्रामीणों की मदद से बीस किमी दूर बाजन के पास तीन नेपाली युवकों को धर दबोचा उनके बैग से मांस व काटने वाला धारदार हथियार भी बरामद कर लिया आरोपियों को पटवारी चौकी भिकियासैंण लाया गया है | राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया इनकी पहचान रबींद्र बहादुर , टोक बहादुर , पाइला साईं निवासी कालीकोटी नेपाल के रूप में हुई है

तीनों ने अपना जुर्म कबुल करते बताया कि वे केदारनाथ में मजदूरी करते हैं राजस्व पुलिस क्षेत्र में हुयी चोरी की अन्य घटनाओं को लेकर गहन पूछताछ में जुटी है राजस्व टीम में महेशचंद्र तिवाड़ी , ईश्वर रौतेला , संजय सिंह , पूनम सिसोदिया के अलावा अनेकों ग्रामीण शामिल है बताया गया है कि अल्मोड़ा से फिंगर एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है बताया गया कि तीन वर्षों में क्षेत्र में अनेकों चोरीयां हुयी हैं लेकिन खुलासा पहली बार हुआ है जब चोरी के बाद चोरों ने चोरी की बकरियों की दावत उड़ाई