सुभाष जुकारिया। पाटी थाने में नव आगंतुक प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह ने चार्ज संभाला और पाटी के सभी व्यापारियों, टैक्सी यूनियन सहित अन्य सामान्य लोगों के साथ पहली बैठक की। निरीक्षक ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि पाटी थाने क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधियां न हो तथा उन्होंने समस्त वर्गों के लोगों से सहयोग करने की बात कही। कहा कि ओवर लोड वाहनों, अवैध खनन, अवैध व ओवर रेट शराब बिक्री पर रोक लगाना भी उनका मकसद है। कहा कि आने वाले होली के त्यौहार में हुड़दंग ना करने, गाडियां सड़क के एक तरफ खड़ा करने, ओवर लोडिंग ना करने व सब मिलजुल कर कम करने की बात रखी। थाना लोहाघाट से पार्टी आये प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वैसे पाटी थाने का क्षेत्र शान्त है पर फिर भी उनकी टीम रात्रि गश्त सहित जहां आवश्यक होगा पाटी पुलिस जनता के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगी। आम जनता ने भी
प्रभारी निरीक्षक ने संभाला पाटी थाने का चार्ज, व्यवस्थाओं को सुचारू रखने का होगा प्रयास
सुभाष जुकारिया। पाटी थाने में नव आगंतुक प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह ने चार्ज संभाला और पाटी के सभी व्यापारियों, टैक्सी यूनियन सहित अन्य सामान्य लोगों…