राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षुओं (Trainees) को दी गई विदाई

राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षुओं (Trainees) को दी गई विदाई

Trainees

अल्मोड़ा। नगर के पातालदेवी स्थित राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागी प्रशिक्षुओं (Trainees) को प्रमाण पत्र​ वितरित किए गए।

awasiya vishvvidhyalaya

संस्थान में बीते वर्ष 10 अगस्त से 4 माह के सीधी भर्ती के नायब तहसीलदारों तथा 16 नवंबर से त्रैमासिक राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के बाद दोनों प्रशिक्षण प्रतिभागियों के लिए आज संस्थान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान नायब तहसीलदारों तथा राजस्व निरीक्षकों द्वारा संस्थान के अनुशासन की प्रशंसा की गई। साथ ही संस्थान के उत्कृष्ट प्रशिक्षण व्यवस्था हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह के दौरान राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्रीश कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर संस्थान में तैनात तहसीलदार/प्रशिक्षक अरुण कुमार सिं​ह, नीलू चावला, अतिथि वार्ताकार कमलेश कर्नाटक, बसंत बल्लभ बचखेती के अलावा संस्थान के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

medical hall
kaumari 1
metro restaurent

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1