नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने से उत्तरकाशी में तनाव, इंटरनेट सेवा ठप

ग्रामीणों को समझाने में नाकाम प्रशासन ने फटकारी लाठियां, देर शाम किशोरी का किया गया दाह संस्कार गैंगरेप के बाद किशोरी की निर्मम हत्या से…

nabalig-gangrape-hatya


ग्रामीणों को समझाने में नाकाम प्रशासन ने फटकारी लाठियां, देर शाम किशोरी का किया गया दाह संस्कार गैंगरेप के बाद किशोरी की निर्मम हत्या से उत्तरकाशी सुलग गया है| हालात पर नियंत्रण के लिए प्रशासन में पिछले 40घंटे से
इंटरनेट सेवाओ पर रोक लगा रखी है।12 बर्षीय किशोरी रेप हत्याकांड के बाद उत्तरकाशी का माहौल जहां दिन भर तनावपूर्ण रहा ।

उत्तराखंड: ट्वीट को लेकर सवाल पूछे तो हरीश रावत गाने लगे गाना


वंही भारी भीड़ किशोरी के शव का हॉस्पिटल में घेराव कर रखा था। किशोरी की निर्मम हत्या के बाद जुटी भारी भीड़ पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी| पुलिस आई जी और जिलाधिकारी ने बहुत कोशिश स्थानीय लोगो युवाओं महिलाओं को समझाने की । लेकिन भीड़ नही मानी। वंही परिजनों के द्वारा भी भीड़ को समझाने की कोशिश की गई लेकिन भीड़ नही मानी। जिसके बाद आईजी संजय गुंज्याल खुद पुलिस को लाठी के आदेश दिए।

Almora- जनसभा में भाजपा कांग्रेस पर जमकर बरसे यूकेडी नेता

जिसके बाद भारी पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर भीड़ को भगाया। और इस बीच किशोरी के शव को भारी पुलिस बल के साथ केदारघाट ले गए।जंहा किशोरी के शव का भागीरथी में अंतिम दाह संस्कार किया गया।इधर गंगोत्री हाइवे पर देर शाम तक चक्का जाम रहा। और बाजार बंद है। साथ स्थति न बिगड़े इसके लिए नेट सेवाएं बन्द की हुई है। वंही आईजी संजय गुंज्याल की माने तो पुलिस अपना काम कर रही जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे