Almora: फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर करता था युवती की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट, पुलिस ने दबोचा

फेसबुक में फर्जी आईडी

aropi 1

अल्मोड़ा। फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर युवती की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी युवक 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने बीते वर्ष 23 अगस्त को थाना भतरौंजखान में गौरव जलाल नाम के एक युवक द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपनी पुत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया।

विवेचना अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हरेंद्र चौधरी तथा उनकी टीम ने बीते 18 फरवरी को गौरव जलाल, निवासी गौरखाल पोस्ट सिमलखा थाना बेतालघाट, जिला नैनीताल को कोतवाली सिविल लाइन रोहतक (हरियाणा) से धर दबोचा।

विवेचनाधिकारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी गौरव जलाल ने फेसबुक में अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की। जिसके बाद वह घर से फरार हो गया। कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद रोहतक हरियाणा में होने की जानकारी प्राप्त होने पर बीते दिवस गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की न्यायालय के समक्ष पेशी की जा रही है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1