10 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू, 80 बालक-बालिकाएं ले रहे हिस्सा

पिथौरागढ़ सहयोगीएथलेटिक्स, बाॅक्सिंग, हाॅकी, फुटबाॅल, क्रिकेट, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, वालीबाॅल एवं बास्केटबाल खेलों में 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रारम्भ…

khel 1

पिथौरागढ़ सहयोगी
एथलेटिक्स, बाॅक्सिंग, हाॅकी, फुटबाॅल, क्रिकेट, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, वालीबाॅल एवं बास्केटबाल खेलों में 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रारम्भ हो गया है। शिविर 23 फरवरी तक चलेगा जिसमें जिले के 80 बालक-बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

शिविर में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण प्रताप सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, बास्केटबाल का सतीश कुमार, बैडमिन्टन पुष्कर सिंह रावत, बॉक्सिंग प्रकाश जंग थापा व सुनीता मेहता रावत, हाॅकी लीलावती जोशी, वालीबाॅल भावना कापड़ी और ताइक्वांडो प्रशिक्षण मनोज रावत द्वारा दिया जा रहा है। शिविर में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को खेल किट आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दक्षिणी ध्रुव में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पर्वतारोही एवं पं नैन सिंह सर्वेयर माउंटेनिंयरिंग प्रशिक्षण संस्थान मुनस्यारी की विशेष कार्याधिकारी रीना कौशल धर्मशक्त ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कै.धरम चन्द अध्यक्ष जिला बाॅक्सिंग संघ, ललित पंत सचिव जिला ओलंपिक संघ, मनोज जोशी अध्यक्ष बुल्स आई शूटिंग एकेडमी बच्चों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेलों से भविष्य में होने वाले फायदों के बारे में बताया। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1