दर्दनाक: खाई में गिरी बोलेरो पिता पुत्र सहित चार की मौत

दर्दनाक: खाई में गिरी बोलेरो पिता पुत्र सहित चार की मौत

Road Accident
IMG 20200215 WA0050

उत्तरकाशी। सवारियों को लेकर आ रहा बोलेरो वाहन बड़कोट के समीप दुबाटा एनएच(nh)123 के पास खाई में गिर गया. इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक दो वर्षीय मासूम व उसका पिता भी है.

घटना में चार घायल हो गए दो गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है जबकि सामान्य दो घायलों को बड़कोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना शनिवार शाम की है. वाहन संख्या यूके 07- dh-7198 गंगनाणी से बड़कोट आठ सवारियों को लेकर आ रहा था. जो बड़कोट गांव के पीछे 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। 

IMG 20200215 WA0006
pramod nainwal
metro restaurent


घटना की सूचना मिलते ही बड़कोट पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चला कर मृतकों व घायलों को गहरी खाई से निकला.
हादसे में हताहत हुए लोगों की शिनाख्त नवीन चौहान, मृतक नवीन का दो वर्षीय पुत्र अर्पित, सीमा निवासी बनास और देवराज निवासी ग्राम डख्याटगांव के रूप में हुई है. घायल हुए लोगों में बनास का रहने वाला वाहन चालक प्रीतम सिंह भी है। अन्य घायलों में सीता देवी निवासी ग्राम निसणी, नवीन चौहान का तीन वर्षीय पुत्र ननैस और एक और महिला है.

kaumari 1

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

prakash ele 1
medical hall