झील में समा गई नैनीताल की माल रोड,हादसा टला

नैनीताल में आज अचानक माल रोड झील में समा गई| हांलाकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया| फिलहाल यातायात…

jheel-me-samayee-nainital-ki-malroad

नैनीताल में आज अचानक माल रोड झील में समा गई| हांलाकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया| फिलहाल यातायात को लोअर मालरोड पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

एसएसजे विश्वविद्यालय की B.Ed. प्रवेश परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित, इस तिथि तक होंगे प्रवेश

मालूम हो कि नैनीताल की लोअर मालरोड पर यातायात का दबाव रहता है,पिछले कई सालों से पर्यटन विभाग के कार्यालय के पास सड़क का धंसाव हो रहा था, लगातार इस मामले को उठाये जाने के बाद भी प्रशासन ने आज तक कोई कदम नहीं उठाए| नतीजन आज सड़क झील में समा गई है।