प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

IMG 20200214 WA0026
IMG 20200214 WA0026


मौलेखाल : विकास खण्ड सल्ट के अभब्या पैलेस में प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सह सचिव जीवन सिंह रावत ने की.


बैठक में अल्मोड़ा की नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष जयंती रावत माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, इस बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, बैठक अभियान के राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा सुजीत सिंह चौधरी, प्रदेश सचिव उत्तराखंड कृपाल सिंह बिष्ट व विक्रम भट्ट, अल्मोड़ा जिला मीडिया प्रभारी संदीप कुमार पूर्व प्रधान श्रीमती गणेशी देवी, गणेश रावत , जीवन सिंह रावत, नीमा, सीता देवी, हेमा देवी, भरत सिंह आदि बैठक में मौजूद थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1