विधायक कुंजवाल का आरोप: शहरफाटक में खाद्यान वितरण में हो रहा बड़ा घोटाला,16 मार्च को धरना प्रदर्शन का ऐलान

विधायक कुंजवाल का आरोप: शहरफाटक में खाद्यान वितरण में हो रहा बड़ा घोटाला,16 मार्च को धरना प्रदर्शन का ऐलान

अल्मोड़ा: जागेश्वर के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाया है कि शहरफाटक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा चालान लगाने के बावजूद पांच महिने से राशन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

govind singh kunjwal

जारी बयान में कुंजवाल ने कहा कि जिस प्रकार का कार्य यहां हो रहा है उससे उन्हें शंका है कि राशन वितरण में ऊपर से नीचे तक शाजिस के तहत एक बड़ा घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर फाटक में सस्ता गल्ला का गोदाम से दुकानों को राशन नहीं दिया जा रहा है जबकि दुकानदारों का कहना है कि वह चालान लगा चुके हैं ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मार्च तक स्थिति नहीं सुधारी गई तो वह मार्च को लमगड़ा तहसील में धरने में बैठने को बाध्य होंगे.

उत्तरा न्यूज के द्वारा खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं| click to like facebook page
यूट्यूब पर वीडियोज के सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1