नगर व्यापार मंडल की चेतावनी:अब शॉपिंग मॉल और नुमाईश के नाम पर व्यापार के खिलाफ होगा आंदोलन

Warning of Municipal Board of Trade: Now there will be agitation against shopping malls and trade in the name of Numaish

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर नगर व्यापार मंडल ने अब नुमा​ईश के नाम पर व्यवसाय करने वालों और शॉपिंग मॉल और अन्य खुले स्टोर्स के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

kaumari 1

vyapari alm

नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि इस संबंध में व्यापार मंडल और व्यापारियों ने एक बैठक कर इसका निर्णयल ले लिया है.

prakash ele 1
metro restaurent

बताया कि अल्मोड़ा और समस्त व्यापारी अल्मोड़ा नगर के अंदर किसी भी शॉपिंग मॉल,और नुमाईश बाजार के नाम के पर खुले मैदानों में जो सेल लगाई जाती है. उसका नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा खुला विरोध करेगी और उसके लिए अगर कोई भी आंदोलन करना पड़े, तो वह भी करेगी, उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अल्मोड़ा के बहुत से व्यापारी का काम धंधा बर्बाद हो जाएगा, और व्यापार मंडल किसी भी व्यापारी के हितों को प्रभावित नहीं होने देगा.

pramod nainwal
medical hall

see video

बैठक में अध्यक्ष सुशील साह,महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,प्रतेश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट,अमन नज्जौन,दीप सिंह डांगी,शहजाद कश्मीरी,पवन साह, सलमान अंसारी,बलवंत राणा, भैरव गोस्वामी,मनीष जोशी आदि व्यापारी मौजूद थे.

read it also