प्रमोशन में आरक्षण के समर्थन में बयानबाजी करने वाले नेताओं का कर्मचारियों ने पुतला फूंका

प्रमोशन में आरक्षण

obc 1

अल्मोड़ा। उत्तराखंड जनरल—ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन की जनपद इकाई की ओर से प्रमोशन में आरक्षण के समर्थन में खुलकर बयानबाजी करने वाले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का पुतला फूंका। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया।

बुधवार यानि आज सुबह 11 बजे एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व कर्मचारी चौघानपाटा में एकत्रित हुए। जहां पदोन्नति में आरक्षण का समर्थन करने वाले सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का पुतला दहन कर जबर्दस्त नारेबाजी की गई।

जिला संयोजक धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर प्रदेश सरकार शीघ्र डीपीसी कराए। जिला महासचिव दिगंबर फुलोरिया ने कहा कि बिना जांच की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए तथा आरक्षण को क्रीमिलेयर से बाहर किया जाए। इस दौरान पुष्कर सिंह भैसोड़ा, मनोज लोहनी समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर जिला संयोजक धीरेंद्र कुमार पाठक, महासचिव दिगंबर फुलोरिया, जिलाध्यक्ष मनोज लोहनी, पुष्कर भैसोड़ा, टीका सिंह खोलिया, भीम सिंह, संजय अधिकारी, नरेंद्र सिंह नेगी, कुंदन सिंह, नवीन चंद्र जोशी, जगदीश पांडे, जनार्दन कांडपाल, पीतांबर उप्रेती, देवेंद्र कार्की, नवीन सती, राजेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, ललित भैसोड़ा, मुकेश जोशी, बलवीर भाकुनी, देवेंद्र पाठक, गोकुल देवड़ी, पूरन सिंह, गोपाल सिंह भाकुनी समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1