अल्मोड़ा का लाल एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व

अल्मोड़ा। बैडमिंटन के क्षेत्र में उभरते खिलाड़ी लक्ष्य सेन व भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व बैडमिंटन कोच व लक्ष्य के पिता डीके सेन एशियन बैडमिंटन…

lakshy and dk sain 1

अल्मोड़ा। बैडमिंटन के क्षेत्र में उभरते खिलाड़ी लक्ष्य सेन व भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व बैडमिंटन कोच व लक्ष्य के पिता डीके सेन एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। चैंपियनशिप के लिए दोनों के चयन पर उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है।

metro restaurent
kaumari enterprises

सचिव, उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन बीएस मनकोटी ने बताया कि एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप कल यानि 11 फरवरी से मनीला फिलीपींस शुरू होने जा रही है जो आगामी 16 फरवरी तक चलेगी। वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बेंगलुरु में खिलाड़ियों को तराश रहे डीके सेन की कोच के रूप में इस चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

डीके सेन इससे पूर्व भी कई बार भारतीय जूनियर टीम के साथ कोच बनकर गए हैं। उनके प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने देश को कई पदक दिलाए है। जिसमें एशियन सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2008 ब्रुनेई (1 कांस्य पदक), सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपयनशिप 2009 श्रीलंका (रजत व कांस्य पदक 1—1), सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2011 जापान (1 स्वर्ण पदक, 3 कांस्य पदक), डच जूनियर इंटरनेशनल (1 कांस्य पदक) तथा वर्ल्ड जूनियर बैडमिटन चैंपियनशिप 2019 मुख्य हैं।

prakash ele 1

वहीं, लक्ष्य सेन ने वर्ष 2018 में जूनियर एशियन चैंपियन बनने के साथ यूथ ओलंपिक में रजत पदक, विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ ही वर्ष 2019 में लगातार 5 अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं।

वर्तमान में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भी लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। लक्ष्य सेन बैडमिंटन प्रीमियर लीग के प्रमुख खिलाड़ी रहे। उनकी उपलब्धियों व प्रदर्शन को देखते हुए लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 36 लाख रुपये में खरीदा था। एशियन चैंपियनशिप में लक्ष्य के साथ श्रीकांत, एचएस प्रणय, बीसाई प्रनीत, शुभांकर डे, ध्रुव कपिला, अर्जुन एमआर आदि खिलाड़ी भारत का प्रतनिधित्व करेंगे।

एक बार फिर पूरे देश की नजरें लक्ष्य पर है खासतौर पर उनके गृह जनपद के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें है। लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व कोच डीके सेन को देते हुए कहा कि वह अल्मोड़ा व उत्तराखण्ड का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करना चाहते हैं।

लक्ष्य सेन के खिलाड़ी तथा डी के सेन के कोच के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन की अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार ने बधाई दी। डीएम नितिन सिंह भदौरिया, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की है।

pramod nainwal
medical hall

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1