अपडेट : कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों को भेजा गया दिल्ली

पिथौरागढ़। दुनिया भर में डर का कारण बने कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका में चीन के दो नागरिकों समेत चार लोगों की शनिवार को…

chorona virus ke sandigdh marij

पिथौरागढ़। दुनिया भर में डर का कारण बने कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका में चीन के दो नागरिकों समेत चार लोगों की शनिवार को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में जांच की गई। चारों को दिल्ली रेफर किया गया है।


जिले के डीडीहाट तहसील के बगड़ीहाट क्षेत्र में गुजरात की कंपनी एमपीटीएल एक पावर स्टेशन का निर्माण कर रही है। इसके लिए एमपीटीएल ने चीन की कंपनी के दो इंजीनियरों को बतौर कंसलटेंट बगड़ीहाट में नियुक्त किया है। चीनी मूल के दो कंसलटेंट तथा गुजरात निवासी 2 युवकों को शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। चारों को अस्कोट निवासी एक व्यक्ति अपने वाहन से लेकर आए थे। बताया गया कि चारों लोग होम स्टे योजना के तहत उक्त व्यक्ति के ही मकान में रह रहे हैं और एमपीटीएल में साथ काम करते हैं

prakash ele 1

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एचएस खड़ायत ने बताया कि चारों लोगों को सर्दी-जुकाम की शिकायत है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों चीनी नागरिक अलग-अलग करीब 20 दिन और एक महीना पहले चीन से लौटे, लेकिन तब तक सरकार की ओर से एडवाजरी जारी न होने के कारण एयरपोर्ट पर उनका मेडिकल चेकअप नहीं हो पाया। बताया कि दोनों कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर से लगभग 500 किलोमीटर दूर इलाके के रहने वाले हैं।


बताया कि चारों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन उन्होंने भर्ती होने से इन्कार कर दिया। मामले की खबर जिला प्रशासन को भी दी गई। इस बीच एमपीटीएल कंपनी के अधिकारी भी अस्पताल पहंुच गए। उन्होंने जिला प्रशासन से मिलकर चारों को हायर सेंटर भेजने की अनुमति मांगी। जिस पर जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे ने शासन को मामले की जानकारी दी। डीएम डाॅ. जोगदंडे ने बताया कि चारों लोगों को बेहतर जांच पड़ताल के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली ले जाने की अनुमति दी गई है।

medical hall
pramod nainwal

सीएमएस खड़ायत ने बताया कि वायरोलाॅजी चेकअप के लिए चारों लोगों का ब्लड सेंपल लेकर हायर सेंटर भेजा जा रहा हैं। उनको आज ही आरएमएल नई दिल्ली भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं जिले के सीमान्त इलाकों में झूलापुलों व चेक पोस्टों पर नेपाल से भारत में आने वाले लोगों की लगातार स्वास्थ्य जांच की जा रही है। लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1