शानदार: यहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने भीमल के रेशों व देवदार के कोन से बनाए आकर्षक फोटो फ्रेम

यहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने भीमल के रेशों व देवदार के कोन से बनाए आकर्षक फोटो फ्रेम

IMG 20200208 WA0026
IMG 20200208 WA0025

अल्मोड़ा: राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने Saturday Activities & English Speaking Day के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.

pramod nainwal

बच्चों ने विद्यालय में शनिवारीय गतिविधि, इंग्लिश स्पीकिंग डे ,डाउट क्लीयरिंग डे का आयोजन करते हुए विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया

medical hall

इस दौरान बच्चों ने शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत परिवेश से प्राप्त वस्तुओं जैसे भीमल के रेशे,लकड़ी और देवदार कोन से रचनात्मक सामग्री फ़ोटो फ्रेम होल्डर(photo frame holder) का निर्माण किया. सभी आकर्षक फोटो फ्रेम्स का बाद में प्रदर्शन भी किया गया.

IMG 20200208 WA0027

इसी तरह इंगलिश स्पीकिंग डे(english speaking day) के अंतर्गत आज पूरा दिवस आँग्ल भाषा मे वार्तालाप किया और बच्चो. से पूर्व में दी गयी कहानियों को हाव भाव से सुनाने को कहा गया.

IMG 20200208 WA0026


विद्यालय के शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि Storytelling (कहानी सुनाना) कार्यक्रम में बच्चों का प्रयास बहुत अच्छा था ,आने वाले समय मे वे और बेहतर करेंगे ऐसा विश्वास है.