अल्मोड़ा: फोटोग्राफर अनूप साह के दामाद कोनार्क शाह बने Cadillac Europe के मैनेजिंग डायरेक्टर

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का मौका मिला है। इस बार वजह है थाना बाजार निवासी कॉनार्क शाह को…

conarc shah managing director of cardiac europe

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का मौका मिला है। इस बार वजह है थाना बाजार निवासी कॉनार्क शाह को Cadillac Europe का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। कोनार्क फेलिक्स वेलर की जगह प्रबंध निदेशक बनाये गये है। फेलिक्स वेलर जीएम चीन में कैडिलैक के वाइस प्रेजिडेंट बनाये गये है।

शाह को रणनीतिक योजना बनाने और कई विविध बाजारों और क्षेत्रों में व्यवसाय विकसित करने में महारत हासिल है। कोनार्क अपनी नई भूमिका में, कैडिलैक और शेवरले कारों के यूरोपीय मार्केट को संभालेगें। इसमें उनकी भूमिका बि​क्री, विपणन, नेटवर्क और ग्राहकों अनुभव कार्यों के साथ-साथ पूरे यूरोप में प्रीमियम उत्पादों और सेवाओं को वितरित करने के लिए रणनीति बनायेगें।

कोनार्क का सफर

कोनार्क ने वर्ष 2004 में जनरल मोटर्स ज्वाइन किया। उन्हे भारत, चीन, यूरोप और अमेरिका में क्षेत्रीय और स्थानीय बिक्री और विपणन भूमिकाओं में काम किया है जिसमें शेवरले ग्लोबल ब्रांड रणनीति प्रबंधक भी शामिल है। कोनार्क ने ऑपरेशंस जीएमआईओ स्ट्रेटेजिक मार्केट्स के निदेशक के रूप में अल्पकालिक व्यापार प्रदर्शन में सुधार करने, नए-नए बाजार रणनीतियों को विकसित करने और क्षेत्रीय बिक्री योजना और पूर्वानुमान का अनुकूलन करने के लिए जीएम इंटरनेशनल बाजारों में काम किया है।

पदमश्री अनूप साह के दामाद है कोनार्क

नैनीताल के मशहूर फोटोग्राफर और पदमश्री अनूप साह के दामाद कोनार्क अल्मोड़ा के थाना बाजार निवासी है। पिता केसी साह व माता प्रभा साह के पुत्र कोनार्क ने 40 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की हैै

https://uttranews.com/almora-me-swami-vivekanand-swami-ji-in-almorabright-in-corner/

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1