अल्मोड़ा का यह गांव ‘सांसद आदर्श गांव’ के लिए चयनित

सांसद आदर्श गांव

sunoli 22

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय सीट से लोकसभा सांसद अजय टम्टा द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड ताकुला के ग्राम पंचायत सुनोली को आदर्श ग्राम के लिए चयनित किया है। वर्ष 2024 तक ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का उददेश्य रखा गया है। योजना के तहत इन 5 वर्षों में इस गांव का सामाजिक, आर्थिक व मानव विकास किया जाएगा।

sunoli 11

ग्राम पंचायत सुनोली को आदर्श ग्राम बनाने हेतु बुधवार को सभी विभागीय अधिकारियों की एक बैठक/कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत में किया गया। इसमें समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने ग्रामीणों को योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक व मानव विकास किया जाना है। इसके अन्तर्गत घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार आदि किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गाॅव के आवास विहीनों को आवास की सुविधा, पेयजल की सुविधा व युवाओं को कौशल विकास की योजना तैयार कर उसे क्रियान्वयन किया जायेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण सम्बन्धी जानकारी व प्रतिरक्षण आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गैर शौचालय वाले परिवारों की पहचान करते हुए उन्हें शौचालय दिया जाना, मवेशी आधारित आजीविका, पशुपालन के नये तरीके उत्पादों की ग्रेडिंग, लघु उद्योग व ईको टूरिज्म, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत लाभन्वित करना, समय से राशन वितरण पर लोगो को जागरूक करते हुए उपरोक्त कार्यों को किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामवासियों से सहयोग की अपील करते हुए आदर्श ग्राम की ओर अग्रसर होने की अपील की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिसमें समग्र विकास, सामाजिक आर्थिक, वैयक्तिक व पर्यावरणीय विकास के मानकों के अनुरूप विकास के अंतर को पूरा करने हेतु सभी विभागों द्वारा ग्राम विकास योजना (वीपीडी) तैयार की जायेगी। वर्ष 2024 तक ग्राम पंचायत को माडल ग्राम पंचायत बनाने का उददेश्य रखा गया है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक नरेश कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डे, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल, बीडीओ ताकुला किशन राम आर्या, सहायक अभियन्ता ग्राम विकास वीर सिंह, प्रधान मीना देवी के अलावा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….