ब्रेकिंग :रुद्रपुर के पूर्व सीओ हिमांशु शाह का निधन

ब्रेकिंग :रुद्रपुर के पूर्व सीओ हिमांशु शाह का निधन

himanshu sah

रूद्रपुर। रूद्रपुर के पूर्व सीओ हिमांशु शाह का निधन हो गया है। उनका इलाज रूद्रपुर के दौरान मेडिसिटी अस्पताल में चल रहा था। मेडिसिटी अस्पताल में उन्होेने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में दिल्ली एम्स से अपना उपचार कराने के बाद वापस रूद्रपुर पहुंचे ​थे। उपके निधन का समाचार मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन का समाचार मिलने के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे। उनके शव को हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर ले जा रहा है। गुरूवार को हिमांशु का अंतिम संस्कार रानीबाग में चित्रशिला घाट में किया जायेगा।

prakash 1