क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में कुंजवाल ने भी विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार,यहां भी कई लोग हुए कांग्रेस में शामिल

cricket tournament bamanswakl

kunjwal 1
kunjwal 1

अल्मोड़ा। बमनसवाल में त्रिनेत्रश्वर महादेव किक्रेट कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता समापन दिवस पर मुख्य अतिथि गोविन्द सिंह कुंजवाल,ने उपविजेता व विजेता टीम को बधाई देते हुए ट्राफी वितरित करते हुए सभा सम्बोधित किया.
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए खेल भावना को सर्वोपरि रख कर प्रदर्शन करने की अपील की.


इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष धौलादेवी पूरन सिंह बिष्ट, पूर्व चेयरमैन दीवान सिंह भैसौड़ा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष हीरा डोलिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर पांडे ,हरीश गैलाकोटी, संजय सिजवाली, हरीश जोशी, नरेंद्र बनौला , दीवान राम ,पूरन पाटनी, तारा मेहरा, गणेश प्रसाद, सुरेन्द्र जोशी, बिशन राम, अंकुर कांडपाल, सतीश पन्त, हरीश आर्या, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बमनसवाल किरन देवी ने किया.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार इस दौरान भी जगदीश उपाध्याय, उमेश सनवाल, उमेश सनवाल उर्फ़ पप्पू, दीपक गैलाकोटी, राजु चम्याल, नारायण राम आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.