प्रधानाचार्य के पद सीधी भर्ती के बजाय विभागीय पदोन्नतियों से भरें जाए, निदेशक विद्यालयी शिक्षा को सौंपा 23 सूत्रीय मांग पत्र

निदेशक विद्यालयी शिक्षा

doliya 1

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ कुमाउं मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार यानि आज निदेशक, विद्यालयी शिक्षा आरके कुंवर से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर 23 सूत्रीय मांग पत्र​ निदेशक को सौंपा और सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की।

दरअसल निदेशक, विद्यालयी शिक्षा आरके कुंवर इन दिनों कुमाउं के भ्रमण पर है। बीते मंगलवार को वह जनपद में पहुंचे। रात्रि विश्राम उन्होंने शीतलाखेत में किया।

आज सुबह राजकीय शिक्षक संघ, कुमाउं मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल मंडलीय मंत्री डॉ. कैलाश सिंह डोलिया के नेतृत्व में निदेशक आरके कुंवर से मिला और शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर 23 सूत्रीय मांग पत्र निदेशक को सौंपा। डॉ. डोलिया ने बताया कि निदेशक द्वारा शिक्षकों की सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया गया।

ये है मांगें—


प्रधानाचार्य पदों पर प्रस्तावित सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करते हुए शत—प्रतिशत विभागीय पदोन्नतियां प्रतिवर्ष की जाए
एलटी से प्रवक्ता एवं प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची प्रतिवर्ष निर्गत की जाए
ग्रेड वेतन 5400 (लेवल 9—10) को पूर्व की भांति बोनस का लाभ दिया जाए
पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए
शारीरिक शिक्षा विषय, कक्षा 9 से 12 तक का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाए
सप्तम वेतनमान में चयन/प्रोन्नत, वेतनमान के निर्धारण से उत्पन्न कनिष्ठ वरिष्ठ की वेतन विसंगति का निराकरण किया जाए
स्थानांतरण में प्रतिस्थानी की बाध्यता को समाप्त किया जाए
पूर्व की भांति यात्रावकाश की सुविधा प्रदान की जाए
प्रारंभिक शिक्षा से एलटी में समयोजित/पदोन्नत शिक्षकों को पूर्व की सेवा का लाभ देते हुए चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जाए
स्थानांतरण अधिनियम में कोटिकरण का सुधार करते हुए सुगम में एबीसी तथा दुर्गम में डीईएफ की उपश्रेणियां बनायी जाए
स्थानांतरण एवं पदोन्नति में पूर्व की भांति काउं​सलिंग की व्यवस्था बहाल की जाए
पारस्परिक स्थानांतरण में अंतर मंडलीय स्थानांतरण की सूची निर्गत की जाए
हाईस्कूल में छठे​ विषय के रूप में संचालित कला, संस्कृत, कृषि, शारीरिक शिक्षा, संगीत, वाणिज्य कम्प्यूटर के अंक अनिवार्यत: जोड़े जाए
कक्षा 6 एवं 7 में विज्ञान विषय को पुन: हिंदी माध्यम में पढ़ाया जाए
प्रभारी प्रधानाध्यापकों/प्रधानाचार्यों को पूर्व की भांति आहरण वितरण का अधिकार एवं प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए
अनुरोध के आधार पर (पति—पत्नी/ दुर्गम से दुर्गम) पर छूटे हुए स्थानांतरण की सूची यथा शीघ्र निर्गत की जाए
एससीईआरटी से निर्गत गृह परीक्षा की वार्षिक समय सारणी में संशोधन करते हुए गृह परीक्षाएं फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में कराई जाए ताकि मूल्यांकन कार्य बोर्ड परीक्षा से पूर्व संपादित कर लिया जाए
अन्य विषयों की भांति भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत) में भी आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था की जाए
2003 में लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं जिन्होंने 1 अक्टूबर 2005 के बाद कार्यभार ग्रहण किया है उन्हें भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए
संस्कृत भाषा में प्रत्येक विद्यालय में सहायक अध्यापक (एलटी) के पदों का सृजन किया जाए
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्व एलटी एवं प्रवक्ताओं की स्थानांतरण सूची, पदोन्नति सूची, समयोजन असंगत विषय की सूची निर्गत की जाए और दुर्गम में वर्षों से सेवाएं दे रहे शिक्षकों को सुगम में स्थानांतरण करने के बाद ही अतिथि​ शिक्षकों को अनिवार्यत: दुर्गम में नियुक्ति प्रदान की जाए
राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक एवं जनपदों की शैक्षिक उन्नयन गो​ष्ठी/अधिवेशन के लिए अवकाश स्वीकृत किए जाए तथा
विगत वर्ष (2018—19) वर्ष की बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक एवं यात्रा देयक का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है शीघ्र बजट आवंटित कर देयकों का भुगतान किया जाए।