अल्मोड़ा के इस धर्मशाला में मृत मिला लापता चल रहा व्यक्ति,पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

अल्मोड़ा के इस धर्मशाला में मृत मिला लापता चल रहा व्यक्ति,पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

अल्मोड़ा:- 12 दिसंबर से लापता चल रहा एक व्यक्ति सोमवार को कांटली क्षेत्र के बूढ़ापिनात में मृत अवस्था में मिला. ग्राम प्रहरी की रिपोर्ट पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है़.

रास्ता दुर्गम होने के कारण शव को लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सुबह सूचना के बाद पुलिस ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त गोविंद राम पुत्र श्री तिल राम निवासी ग्राम छानी थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई .

मृतक के भाई प्रकाश राम द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस बल को बताया गया कि यह उनका भाई है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. और लापता चल रहा था.

पुलिस द्वारा मृतक के पंचायतनामे की कार्रवाई की जा चुकी है. दुर्गम क्षेत्र होने एवं रास्ते में बर्फ पड़ी होने के कारण शव को लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.