अल्मोड़ा में अज्ञात हमलावरों ने कर दी वृद्धा की हत्या,मवेशियों के गोठ में डाल दिया शव

अल्मोड़ा में अज्ञात हमलावरों ने कर दी वृद्धा की हत्या,मवेशियों के गोठ में डाल दिया शव

अल्मोड़ा:- जिले के दूरस्थ क्षेत्र सल्ट ब्लॉक के तराड़ (थात ) थोक में एक वृद्धा की अज्ञात लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है.


हमलावर मृतका को मवेशियों के गोठ में डालकर भाग गए.राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार थात गांव निवासी तुलसी देवी 65 बकरियां पालकर अपना पालन पोषण करती है. तुलसी देवी का बेटा गणेश सिंह काशीपुर के पास चिल्किया में किसी किसान के फार्म पर काम करता है और उसके बच्चे भी वहीं रहते हैं.

सूचना के अनुसार रविवार की रात अज्ञात लोगों ने वृद्धा को पीट पीटकर मवेशियों के कमरे में फेंक दिया. सोमवार की सुबह जब असपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने वृद्धा को आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला तो इसकी जानकारी गांव वालों को मिली.

बाद में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ राजस्व उपनिरीक्षक अमित भंडारी मौके पर पहुंचे गए हैं.शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है. मौके पर फिलहाल कोई हथियार नहीं मिला है.