दुखद— पत्रकार नसीम को भातृशोक,विभिन्न संगठनों ने जताया शोक

Bhatrishok to journalist, various organizations mourn

अल्मोड़ा। पत्रकार नसीम अहमद के बड़े भाई शौकत अली का निधन हो गया है. वह 65 वर्ष के थे,स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.सोमवार की सुबह 11 बजे उनके निधन की सूचना मिली.

शौकत पेट के इंफैक्शन की बीमारी से जूझ रहे थे.उनके निधन पर पत्रकार संगठनो सहित कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

पत्रकार पीसी तिवारी,कैलाश पांडे, सुरेश तिवारी, नवीन बिष्ट, भंडारी, निर्मल उप्रेती, किशन जोशी, हर्षवर्धन पांडे, दीप जोशी, राजेन्द्र रावत, ब्रजेश तिवारी,अनिल सनवाल दीप बोरा, नवीन उपाध्याय, शिवेन्द्र गोस्वामी, रमेश जोशी राजेन्द्र धानक, विभु कृष्णा, अमित उप्रेती,ललित भट्ट, दीपक मनराल, धीरज कुमार, प्रकाश भट्ट, हिमांशु लटवाल, देवेन्द्र बिष्ट, कंचना तिवारी,प्रमोद जोशी, प्रमोद डालाकोटी, संतोष बिष्ट, खीमानंद उपाध्याय, कमलेश कनवाल, पवन नगरकोटी,गितेश त्रिपाठी,अशोक पांडे,अमित उप्रेती, कपिल मलहोत्रा, कल्याण बिष्ट, रोहित भट्ट के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताबंर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया किया है.