अल्मोड़ा में मेहरा स्पोर्टस ने जीती रोहित वाणी मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

अल्मोड़ा में मेहरा स्पोर्टस ने जीती रोहित वाणी मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

IMG 20200203 WA0009
IMG 20200203 WA0008

अल्मोड़ा:- स्वर्गीय रोहित वाणी मेमोरियल कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेहरा स्पोर्टस ने जीता.

IMG 20200203 WA0009

जीआईसी मैदान में यह मैच जीआईसीबॉयज व मेहरा स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर मेहरा स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 89 रन बनाए.
जिसमें सर्वाधिक 19 रन मोहित बिष्ट ने बनाए
जी.आई.सी. बॉयस की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट पंकज मटेला ने लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआईसी बॉयज की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी. मेहरा स्पोर्ट्स ने 2 रन से मैच अपने नाम कर लिया. मेहरा स्पोर्ट्स की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट ललित कनवाल ने लिए.
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच ललित कनवाल रहे.मैच में अंपायर गौरव व डिगर, स्कोरर चंदन व पारस, कमेंट्री उज्ज्वल जोशी द्वारा की गई.


इससे पूर्व फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष पूरन रौतेला, अरुण रौतेला व राम सिंह गेड़ा, नगर पालिका सभासद हेमचंद्र तिवारी, निदेशक जिला सहकारी बैंक विनीत बिष्ट, नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे ,रोहित साह, अवनी अवस्थी, मंजू अवस्थी, मनोज वर्मा, मनोज सिंह पवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी.

IMG 20200203 WA0011


मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने सर्वप्रथम विहान ग्रुप अल्मोड़ा के सभी सदस्यों को बसंत उत्सव में अल्मोड़ा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त दिलाने के लिए बधाइयां दी.
इसके पश्चात सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व खेल में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं अतः आप सभी युवाओं से भी यही उम्मीद करता हूं कि आप भी खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर अपना भविष्य बनाएंगे. इसके पश्चात उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए ट्रॉफी वह नगद 11000 रुपये की धनराशि प्रदान की. मैच के विशिष्ट अतिथि पूरन रौतेला व अरुण रौतेला ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद 5100 रुपये की धनराशि प्रदान की.
फाइनल मैच में विहान ग्रुप के सभी सदस्य, ममता वाणी, दिव्या जोशी, विकी भट्ट, सूरज वाणी, दीप जोशी, गौरव आर्य, वीरेंद्र आर्य, भगवत मेर, कैलाश वाणी, नीरज डंगवाल, भगवत रावत, संदीप नयाल, विजय भट्ट, अंकित पांडे, कैलाश मेहरा, पंकज बिष्ट, पंकज रौतेला, दीपक भट्ट, गौरव भट्ट, अभिषेक आदि लोग उपस्थित थे.