अल्मोड़ा में 806 परीक्षार्थियों ने दी नवोदय प्रवेश परीक्षा, 10 फीसदी से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

नवोदय प्रवेश परीक्षा

navoday p

अल्मोड़ा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा—2020 आज जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 908 परीक्षार्थियों में से 806 ने परीक्षा दी। जबकि 102 परीक्षार्थी अनुपस्थि​त रहे। परीक्षा प्रत्येक विकासखंड के एक—एक केंद्र यानि कुल 11 केंद्रों में संपन्न कराई गई।

सभी 11 केंद्रों में परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 1 बजे तक चली। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में पंजीकृत कुल 908 परीक्षार्थियों में से 806 ने परीक्षा दी। जबकि 102 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

नवोदय परीक्षा के लिए ताड़ीखेत विकासखंड में सबसे अधिक 225 बच्चें पंजीकृत थे। जहां 208 बच्चों ने परीक्षा दी तथा 17 अनुपस्थित रहे। जबकि सबसे कम परीक्षार्थियों वाला केंद्र धौलादेवी ब्लाक का राइंका दन्या रहा जहां सभी 13 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

इसके अलावा विकासखंड हवालबाग में राइंका हवालबाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां कुल पंजीकृत 30 में से 28 बच्चों ने परीक्षा दी, 2 बच्चे अनुपस्थित रहे। ताकुला ब्लाक के राइंका भकूना में 39 बच्चे पंजीकृत थे, 35 बच्चों ने परीक्षा दी, 4 अनुपस्थित रहे। चौखुटिया ब्लाक के राइंका चौखुटिया में कुल पंजीकृत 101 बच्चों में से 92 ने परीक्षा दी। 9 बच्चे अनुपस्थित रहे।

भिकियासैंण ब्लाक के राइंका भिकियासैंण में कुल पंजीकृत 190 में से 175 ने परीक्षा दी, 15 अनुपस्थित रहे। सल्ट के राइंका देवायल में कुल पंजीकृत 30 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। स्याल्दे के राइंका स्याल्दे में कुल पंजीकृत 68 में से 66 ने परीक्षा दी, 2 अनुपस्थित रहे।

भैसियाछाना ब्लाक के राइंका धौलछीना में कुल पंजीकृत 84 में से 55 ने परीक्षा दी, 29 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे। लमगड़ा ब्लाक के राइंका लमगड़ा में कुल पंजीकृत 54 में से 35 बच्चों ने परीक्षा दी। यहां 19 बच्चे अनुपस्थित रहे। द्वाराहाट के राइंका द्वाराहाट में कुल पंजीकृत 74 बच्चों में से 49 ने परीक्षा दी। जबकि 5 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी।