वाह: अब दिव्यांगजनों के लिए आसान होगा भारतीय करेंसी को पहचानना

नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद भारतीय करेंसी के डिजाइन और साईज में अनेक परिवर्तन किए गए जिससे दिव्यांगजनों को करेंसी पहचानने में कुछ…

नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद भारतीय करेंसी के डिजाइन और साईज में अनेक परिवर्तन किए गए जिससे दिव्यांगजनों को करेंसी पहचानने में कुछ दिक्कत हो रही थी। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को भारतीय करेंसी की पहचान करने में सहायता के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च की है। MANI (Mobile Aided Note Identifier) नाम की इस ऐप को आप मोबाइल फोन में डाउनलोड कर आसानी से उपयोग कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप App डाउनलोड कर सकते हैं। Click here to download app

यह ऐप्लिकेशन मोबाइल के कैमरे के जरिये नोटों को स्कैन करता है तथा करेंसी की पहचान कर करेंसी की जानकारी ऑडियो के रूप में बता देता है, मतलब बोलकर बताता है कि नोट कितने का है। हालांकि आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह ऐप नोट के असली या नकली होने की पुष्टि नहीं कर सकता है।