पत्रकार कपिल बने उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष

पत्रकार कपिल बने उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष

IMG 20200202 163136
IMG 20200202 163136

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के पत्रकार कपिल मलहोत्रा को उत्तरांचल पंजाबी महासभा का अल्मोड़ा जिले का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों व पब्लिक स्कूल एसोसिएशन से जुड़े कपिल को सह जिम्मेदारी देते हुए समाज की एकता और अखंडता को मजबूत बनाते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया है.
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक , अल्मोड़ा जनाधिकार मंच से जुड़े त्रिलोचन जोशी व अनेक परिचितों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है.

IMG 20200202 163722