सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को डाक्टर की कार ने मार दी टक्कर

सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को डाक्टर की कार ने मार दी टक्कर

अल्मोड़ा- रानीखेत तहसील के द्वाराहाट बिंता मार्ग में पागसा कुंवाली के पास सड़क किनारे खेल रहे पांच साल के बच्चे को कार ने टक्कर मार दी.

हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजन उसे रानीखेत ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बच्चे का नाम प्रिंस बताया जा रहा है. जबकि लोगों के अनुसार डाक्टर अल्मोड़ा निवासी है और निजी प्रैक्टिस करता है.

घटना के बाद डाक्टर व ग्रामीणों के बीच विवाद व धक्का मुक्की की भी सूचना है. ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर राजस्व पुलिस के हवाले भी कर दिया.
अब दोनों पक्षों में समझौता होने और डाक्टर द्वारा उपचार का पूरा खर्च वहन करने करने का वादा करने की बात सामने आ रही है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा निवासी उक्त डॉक्टर अपनी कार से बिंता की ओर की ओर जा रहे थे.

पागसा कुंवाली के पास सड़क किनारे खेल रहे पांच वर्षीय प्रिंस कार से टकराकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया.
बताया जा रहा है कि कार सवार डॉक्टर लहु-लुहान बच्चे व उसकी मां को कार में बैठाकर उपचार के लिए अस्पताल की ओर रवाना हुए. लेकिन कुछ ही दूर आगे जाने पर अधिक रक्तस्राव देखकर घबराई मां डॉक्टर की कार से उतर गई तथा परिवार के अन्य लोगों व ग्रामीणों के साथ बच्चे को उपचार के लिए निजी वाहन से रानीखेत ले गए. अब तक की सूचना के अनुसार इस मामले में किसी तरह की रिपोट दर्ज नहीं कराई गई है.